मिड्ढा गांव के गोरथाना के पोखरा पर चल रहा श्रीदुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ
बलिया। नगर से सटे मिड्ढा गांव के पश्चिम टोला स्थित गोरथाना के पोखरा पर चल रहे श्रीदुर्गा प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ में मंगलवार की रात श्रीराम कथा में कथावाचक अरविंद कुमार तिवारी ने प्रभु श्रीराम व सीता का स्वंयम्बर के प्रसंग को संगीत में प्रवचन सुनाया। इस शतचंडी महायज्ञ में सैकड़ों की तादाद में मां के भक्त कथा का रसपान किया। इसके अलावा श्रद्धालु हवन मंडप का परिक्रमा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया। बताते चलें कि नगर से सटे मिड्ढा गांव में 25 अक्टूबर से श्रीदुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ चल रहा है। जिसके क्रम में बुधवार की रात श्रीराम कथा प्रवचन के क्रम में कथावाचक अरविंद कुमार तिवारी ने श्रोताओं को भगवान श्रीराम व सीता के स्वंयम्बर का विस्तार पूर्वक संगीतमय प्रवचन सुनाया। जिसमें श्रोताओं ने जमकर गोता लगाया।वहीं दो नवंबर को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर आयोजक रोशन सिंह, बिजली कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मनु सिंह, प्रधान मणिन्द्र बहादुर ठाकुर, नन्हे सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।