लखीमपुर-खीरी: अंबेडकर नगर जिले में ईंट पथाई करने गए सदर कोतवाली के गांव महेवा निवासी एक युवक का उसके गांव के ही एक साथी से पंपिंग सेट चलाने को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए साथी ने युवक की गर्दन पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर आते ही उसके घर में कोहराम मच गया है। परिजन शव लेने अंबेडकरनगर रवाना हो गए हैं।
कोतवाली सदर के गांव महेवा निवासी कैसर अली (50) गांव के अपने अन्य साथियों के साथ अम्बेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरपुर के रामनगर में एक ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करने गया था। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की शाम ईंट पथाई में पानी की जरूरत पड़ने पर पंपिंग सेट चलाने को लेकर कैसर अली का साथी मजदूर निज़ामुद्दीन से विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली गलौज और मारपीट होने लगी। इसी दौरान निजामुद्दीन ने कैसर अली की गर्दन पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अन्य साथी मजदूर उसे लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरो ने कैसर अली को मृत घोषित कर दिया।