कमिश्नर का आदेश गया तेल लेने, हम अवैध खनन कर मिट्टी खुले बाजार में बेंचेगे!

  • मलिहाबाद थानांतर्गत बंशी गढ़ी में एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ा रहे खनन माफिया
  • निर्धारित घन मीटर से कई गुना अधिक मिट्टी का अवैध खनन कर उसे रिहाईशी कालोनियों में ऊंचे दामों पर बेचने का गोरखधंधा जारी

लखनऊ- परियोजना के लिए खोदी जा रही मिट्टी को कुछ ठेकेदार चोरी छिपे बाजार में बेच रहे हैं । ऐसे में कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने खनन पर सख्ती शुरू कर दी थी। प्रशासन को निर्देश दिया था, कि अनुमति लेकर एजेंसियां जहां कार्य कर रही हैं। उन स्थानों का निरीक्षण करें। यह देखें कि जितने की अनुमति मिली है, उससे अधिक मिट्टी तो नहीं खोदी गई ? यदि ऐसा पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई करें।कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में कुछ माह पूर्व निर्देश जारी किए थे। साथ ही कहा था, कि कार्यदायी संस्था को स्वीकृति देने से पहले वर्क ऑर्डर का सत्यापन जरूर कर लें। बिना वर्क ऑर्डर या स्वीकृत गाटों के अलावा कहीं पर एजेंसी खनन कर रही है। तो ऐसे ठेकेदार के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही जुर्माना भी वसूलें।लेकिन पुलिस कमिश्नरेट के मलिहाबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वंशी गढ़ी में आईआईएम रोड पर एलडीए द्वारा बनाये जा रहे अटल प्रेरणा स्थल में निर्माण कार्य के लिए मिली खनन की अनुमति का ठेकेदार द्वारा कमिश्नर डा.रोशन जैकब के आदेशों को बलाये ताक पर रख निर्धारित घन मीटर से कई गुना अधिक मिट्टी खोदाई कर उसे रिहाईशी कालोनियों में ऊंचे दामों पर बेचने का गोरखधंधा कर अपनी और संबंधित जिम्मेदारों की जेबें भरने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट के मलिहाबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वंशी गढ़ी में मिली खनन की अनुमति को खनन माफिया प्रशासन की मिलीभगत से मानकों को दरकिनार कर अनुमति से अधिक खनन करने के कारण बहुत स्थानों पर गहरी खाई बन गई हैं।माफिया अवैध मिट्टी खनन करके प्रतिदिन लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं । लेकिन शिकायतों के बाद भी इस पर रोकथाम करने की जहमत कोई भी नहीं उठा पा रहे है।सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया स्थानीय पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग तीनों से सेटिंग कर अनुमति से कई गुना अधिक मिट्टी खोदकर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं।आईआईएम रोड से लेकर जानकीपुरम तक क्षेत्र में बन रही कालोनियों में भराव के नाम पर रातों-रात खनन कर सैकड़ों डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। मिट्टी खनन की शिकायतें लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण खनन माफिया भराव के नाम पर ठेका ले रहे हैं।इसी तरह से माल थानाक्षेत्र के अंतर्गत गोपरामऊ में भी आउटर रिंग रोड के लिए मिली खनन की अनुमति का माफिया बेजा इस्तेमाल करते हुए यहां मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर चला रहे है। रात भर सड़कों पर मिट्टी से भरे डंपर दौड़ रहे हैं। बता दें कि शहर के पॉश इलाकों को छोड़ दिया जाए तो तकरीबन राजधानी की सभी तहसील क्षेत्रों में हर ओर सरकारी कामों की आड़ में अवैध खनन का कारोबार फैला हुआ है।माफिया सरकारी कामों की आड़ में अवैध मिट्टी खोदकर कारोबार निर्माण कार्य के लिए बेचते हैं।जबकि मुख्यमंत्री जी ने अवैध खनन के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कई जगहों पर अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है।

Related Articles

Back to top button