सरकार की सराहनीय पहल है रोजगार मेला- कुंवर आशीष

सूरतगंज बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,जिला सेवायोजन कार्यक्रम और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिलेभर के ब्लॉक में सिलसिलेवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा,स्नातक, परास्नातक एवं कौशल विकास मिशन के तहत योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह ब्लॉक सूरतगंज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 18 वर्ष से 28 व कुछ कंपनियों ने 35 वर्ष तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया। जानकारी के मुताबिक इस मेले में 665 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें 247 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह व विशिष्ठ अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह रहे। कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि कुंवर आशीष सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला सरकार की सकारात्मक और सराहनीय पहल है। जिससे ग्रामीण अंचल के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी सुविधा होगी। रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देकर प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला कौशल प्रबंधन अंजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य गौरव सिंह, प्रधानाचार्य अमन गुप्ता सहित विभागीय दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button