गलन भरी सर्दी ने किया बेहाल, मौसम ने तोड़ा आठ वर्ष का रिकार्ड

हमीरपुर : सर्दी ने पिछले आठ वर्षों का रिकार्ड गुरूवार को तोड़ दिया। गुरूवार को न्यूनतम तापनान 3.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। बीती 12 जनवरी 2015 को न्यूनतम तापमान 3.06 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। जो कि वर्ष 18 जनवरी 2024 को टूट गया।
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.02 और अधिकतम 12.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इस वर्ष सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जमा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं। सारा दिन लोगों को गलन भरी सर्दी से दो-चार होना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से कोहरे का असर तो नहीं है, लेकिन धुंध और बदली के कारण धूप भी नहीं निकल रही है और लोगों को सर्द हवाओं के साथ गलन भरी सर्दी से जूझना पड़ रहा है। जनवरी माह में न्यूनतम तापमान 4.02 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा था। जबकि गुरुवार को तापमान अब तक के रिकार्ड स्तर 3.02 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। गिरते हुए तापमान ने लोगों को घरों के अंदर कैद रखने के लिए मजबूर कर दिया है। इस गलन भरी सर्दी में लोगों के अलाव और रूम हीटर ही सहारा बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button