अखिलेश यादव के करीबी नेता ने किया बड़ा दावा….

लखनऊ:- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी या नहीं? यह सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है. इसकी वजह है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग पर विवाद. हालांकि अब इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया हैवो तो अलग बात है. हां लेकिन लोकसभा में गठबंध है. वो तो तय है..

लखनऊ में सपा की कार्यकारिणी की बैठक में जाते हुए राजेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गठबंधन रहेगा. 2024 के चुनाव में गठबंधन रहेगा. सपा सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराएगी.

MP में जो हुआ उसका क्या?
एमपी में सीट शेयरिंग पर हुए विवाद पर भी राजेंद्र चौधरी ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वो तो अलग बात है. हां लेकिन लोकसभा में गठबंध है. वो तो तय है.

सपा की कार्यकारिणी बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा ‘अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. उन्होंने ‘पीडीए’ (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्याक) का नारा दिया है. यूपी में सपा लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है

Related Articles

Back to top button