शहर को पेयजल संकट से उबारने की कवायद शुरू, लगेंगें दो नए नलकूप

हमीरपुर : लोकसभा चुनाव निपटते ही लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर सरकारी विभागों में दौड़-भाग करना शुरू कर दी है। शहर को पेयजल संकट से उबारने के लिए अब जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष ने जल संस्थान की टीम के साथ शहर के पेयजल संकटग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही दो नए नलकूपों की स्थापना को लेकर स्थान चयन को लेकर मंथन करते रहे। इन नलकूपों के बनने से बड़ी आबादी को पीने के पानी के संकट से छुटकारा मिलेगा।

हमीरपुर के गौरा देवी मुहल्ले में बेतवा तटबंध के दोनों तरफ मौजूदा समय में तेजी से मकान बने हैं और बड़ी आबादी यहां निवास करने लगी है। इस नए क्षेत्र में पीने के पानी का संकट काफी दिनों से व्याप्त है। इसी तरह से शहर के सरदार पटेल इलाके में भी पीने के पानी को लेकर मारामारी मची रहती है। पर्याप्त पेयजल उपलब्ध न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह से ब्रह्मा डेरा का भी हाल है। अब लोकसभा चुनाव निपटने के बाद पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष कुलदीप निषाद ने जल संस्थान के अवर अभियंता विश्लेंद्रनाथ के साथ गौरा देवी, गांधी नगर और सरदार पटेल क्षेत्र में भ्रमण किया। अवर अभियंता ने बताया कि गांधी नगर और सरदार पटेल मुहल्ले में दो नए नलकूप लगाने की योजना है। इससे इन इलाकों के सैकड़ों परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक नलकूप को लगाने में लगभग 25 लाख रुपए का खर्च आएगा। चुनाव के बाद अधिकारियों ने पेयजल संकट से जूझ रहे इलाकों का भ्रमण कर इस समस्या से उबारने की कवायद शुरू कर दी है। लोगों का मानना है कि जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button