उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद नगर पंचायत ने ठीक कराई तोड़ी गई बंधी

हमीरपुर : सिंचाई विभाग के अधिकारियों की फटकार के बाद बैक फुट में आए नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने आनन फानन में ठेकेदार से तोड़ी गई बंधी की मरम्मत कराकर ज्यों की त्यों कराया है अब पूर्व की भांति रास्ता बंद रहेगा।
विगत दिनों स्टेशन मार्ग में नगर पंचायत सुमेरपुर ने सिंचाई विभाग महोबा की बंधी तोड़कर नाली का निर्माण कराकर रास्ता बना दिया था जबकि उच्च न्यायालय पूर्व में ही बंधी से अतिक्रमण हटाने का आदेश प्रशासन को पारित कर चुका था इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर प्रशासन के बाद सक्रिय हुए सिंचाई विभाग ने मौका मुआयना करके नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए बिना अनुमति के बंधी तोड़ देने पर सवाल जवाब किया था। किसी तरह की वैधानिक कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से नगर पंचायत में बगैर समय गवांए तोड़ी गई बंधी को पुनः उसी हालत में बनाकर रास्ते को बंद कर दिया है। अब पूर्व की भांति यह रास्ता बंधी के अंदर आकर ही खत्म हो जाएगा। बंधी विभाग के सींचपाल प्रेम बाबू ने बताया कि नगर पंचायत ने विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बंधी को पुनः बना दिया है और भविष्य में बगैर अनुमति के तोड़ने का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button