श्रीराम नाम में डूबा नगर फतेहपुर, दिवाली मनाने में जुटे भक्त, जगह-जगह लगे भंडारे

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर में राम मंदिर की अद्भुत प्रतिकृति, भगवामय साज सज्जा व राम धुन के साथ जोशीले नारे। इस माहौल में  विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभु राम के जीवन दर्शन से जुड़े मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एनआईसी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में हर वर्ग की भारी भीड़ जुटी। अयोध्या मन्दिर के लाइव प्रसारण से जुड़ कर लोग महाआरती में बढ़ चढ़कर शामिल हुए। वही विधायक साकेन्द्र वर्मा ने समारोह का नेतृत्व किया। उन्होंने मंदिर निर्माण के संघर्षों की चर्चा करते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में जुड़ने की अपील की। रामोत्सव के लिए साईं पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा तैयार राम मंदिर का भव्य मॉडल आकर्षण का केंद्र था। इसी के समक्ष राम प्रतिमा स्थापित थी। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कस्तूरबा, साईं, युगांतर,आचार्य चन्द्रदेव आदि कालेज के छात्र -छात्राओं ने अहिल्या उद्धार, रामसेतु निर्माण, राम दरबार, मेघनाथ वध समेत कई प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशुमान मिश्र ने किया। अयोध्या आरती से जुड़ कर समारोह का समापन हुआ। सभी ने कतारबद्ध होकर अयोध्या से पहुंचा विशेष प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर विपिन राठौर, शीलरत्न मिहिर, आशुतोष सिंह, टीनू जैन, हेमन्त दास आदि ने सक्रिय सहयोग किया। 

बन्द रही दुकानें, भगवामय हुआ नगर

दो दिनों तक हुए भव्य आयोजनों के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर की सभी दुकाने पूरी तरह बन्द रही। पूरा कस्बा विशेष साज सज्जा के साथ रोशनी से जगमगाता रहा। शक्तिधाम महादेव तालाब, यशोदा मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर व क्षेत्र के सभी मंदिरों में विशेष सजावट कर सुंदरकांड का पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया गया। 

Related Articles

Back to top button