जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ की गूंज के साथ निकली नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा- डीएम व सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना

उन्नाव। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ आदि गुरु वाणी की गूंज के साथ गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को शहर क्षेत्र में सिख समुदाय की ऒर से नगर कीर्तन कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह समाज सेवियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया गया । इस दौरान यातायात व्यवस्ता को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
उन्नाव में विगत वर्षों की भांति रविवार को भी श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव श्री गुरु सिंह सभा का तीन दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया|
पंच प्यारों के नेतृत्व में विशाल नगर कीर्तन शोभा यात्रा को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा गुरुद्वारा से बड़ा, चौराहा, छोटा चौराहा होते हुए सुंदर टॉकीज रोड, चिपियाना चौराहा, दादा मियां चौराहा, धवन रोड से गुरु तेग बहादुर मार्ग स्टेशन रोड से आई बी पी चौराहा से गुरुद्वारा वापस हुई। नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा से पूरा नगर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ आदि गुरु वाणी से गूंज उठा । जगह-जगह समाज सेवियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया गया।
शोभा यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई गयी । पालकी के आगे महिलाओं के साथ साथ पुरुष पानी गिराकर झाड़ू लगाकर सफाई करते दिखाई दिए । पालकी के साथ पंज प्यारे शामिल रहे । वहीं, सिख समुदाय के बच्चे विभिन्न प्रकार के परिधानों में कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिखे । यात्रा को जगह-जगह समाज सेवाओं के द्वारा स्वागत भी किया गया ।
बताया गया कि मंगलवार को सुबह दस बजे से कीर्तन दरबार गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह की अध्यक्षता में आरंभ होगा और गुरु का अटूट लंगर दोपहर से आरंभ होगा।

हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी ने श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह किया भेंट
सरवंश दानी दशम पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित नगर कीर्तन में पहुंचकर नर सेवा – नारायण सेवा के संस्थापक व हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी जी द्वारा गुरु द्वारे में मत्था टेका व पंच प्यारो का माला, अंग वस्त्र पहना कर वा श्रीराम मन्दिर का प्रतीक चिन्ह देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी , राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट, मनीष अवस्थी , शिव सेवक त्रिपाठी, आचार्य कमलेश बाजपेई,अभिषेक तिवारी, शिवम सहित मंच के दर्जनों पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया|

Related Articles

Back to top button