मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा में सौतेली मां की डांट से छुब्ध होकर भागे बच्चों को मसौली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी जुटाई।जिसके पश्चात बच्चों को सकुशल बरामद कर पूछताछ के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र मसौली के ग्राम बांसा निवासी चन्दन पाल लखनऊ में गाड़ी चलने की नौकरी करता है।सौतेली मां प्रमिला ने श्रद्धा उम्र 8 वर्ष और एवं कार्तिक उम्र 11 वर्ष को छोड़कर घर को बन्द कर लखनऊ दवा लेने गई थी। रविवार के दिन करीब 11 बजे घर आई तो जानकारी हुई कि दूसरे घर से चढ़कर अपने घर में रखा चावल बच्चों ने बेच दिया। जिसपर मां ने डांटा-फटकारा और मारने के लिए जैसे डंडी लेने बाहर गई। वैसे ही दोनों बच्चे लापता हो गए। दोनों बच्चे गांव के निकट एक हनुमान मंदिर पर पहुंच गए। यहां एक बुजुर्ग महिला थी जिसने खाना खिलाया और दोनों बच्चे वही रुक गये थे। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो तो परिजनों एवं मसौली थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर बच्चों को कब्जे में लेकर पूछताछ किया। उसके बाद परिजनों को दोनों बच्चे सुपुर्द कर दिया।