मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास जताया है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में पांचवीं बार सरकार बनाएगी. सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए सरकार की प्रमुख योजना ‘लाडली बहना योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से प्रयास किए हैं और ‘लाडली बहना’ ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी बाधाओं को दूर कर दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार रात को अपने गृह क्षेत्र बुधनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और लाडली बहना योजना पर भरोसा जताया। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए हैं और मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
लाडली बहना योजना की हुई थी घोषण
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इस साल मार्च में लाडली बहना योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं और जून से वित्तीय सहायता का वितरण शुरू किया गया। शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी और अगस्त में इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया।
BJP की बनेगी सरकार
शिवराज सिंह ने विश्वास जताते हुए कहा कि बीजेपी तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश में पांचवीं बार सरकार बनाएगी। बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले राज्य में 2003, 2008, 2013 और 2020 में सरकार बनाई थी। सरकार बनाने का दावा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है। कहा जा रहा है कि कांटे की टक्कर है। ऐसी कोई स्थिति नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और लाडली बहनों ने सभी ‘कांटे’ दूर कर दिए हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग राज्य में बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों के लिए उसे आशीर्वाद देंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने 17 नवंबर को छठी बार बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। कांग्रेस ने टीवी धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा था। वहीं समाजवादी पार्टी ने मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा, जिन्होंने 2019 में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्च का उपयोग करके ‘हवन’ किया था।