मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सुल्तानपुर से है नाता

1994 में सीमा यादव से वैवाहिक रिश्ते से बंधे थे मोहन
( राम धीरज यादव )अमेठी । मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव का रिश्ता बताया जा रहा है! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा की राजनीति में अंगद पांव जमाने वाले मोहन यादव की ससुराल यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अकोढ़ी (फुलौना के निकट) में,वर्तमान में नगर के डिहवा मोहल्ला निवासी ब्रह्मादीन यादव(96) के यहां है। उनके रिश्ते के साले विवेकानंद यादव ने बताया कि बहन सीमा यादव की शादी वर्ष 1994 में मोहन यादव जी से हुई थी।छह माह पूर्व मोहन यादव जी की माता का निधन हुआ था तो परंपरा के अनुसार सीमा अपने मायके सुल्तानपुर आई हुई है। उनके साले विवेकानंद जी ने बताया कि उनके 96 वर्षीय पिता ब्रह्मानंद जी की तबीयत खराब चल रही तो मोहन जी हर बार की तरह इस बार भी सुल्तानपुर आए हुए थे एमपी के सीएम मोहन यादव 1994 में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे और तब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे।सीएम मोहन यादव जी एलएलबी पीएचडी है और उनके पिताजी एमपी के टीआरएस कॉलेज (रीवा जनपद) में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए । तीन भाइयों में सीमा यादव अकेली बहन है ।उनके सीएम बनने की खुशी से जनपद वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button