मुख्यमंत्री ने महामंडलेश्वर भवानीनन्दन को भेजा दीपावली शुभकामना संदेश, सिद्धपीठ ने जताया आभार

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के जनपद स्थित अति प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन जी महाराज को दीपावली का शुभकामना संदेश भेजा गया। मुख्यमंत्री द्वारा सिद्धपीठ पीठाधीश्वर को दिए गए बधाई संदेश के बाबत महामंडलेश्वर द्वारा मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया गया है।

पंच दीपोत्सव पर्व दीपावली के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज को शुभकामना संदेश के साथ ही दीपावली का उपहार भी भेजा गया। जिसमें मिट्टी के दीपक, रोली चंदन इत्यादि के साथ ही अन्य सामग्रियां भी रही। महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दीपावली का शुभकामना दिया।

गौरतलब हो की लगभग 750 सौ वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ सिद्ध संतों की तपस्थली रही है। जहां के आराध्य देवी माता भगवती वृद्धांबिका देवी के आशीर्वाद व सिद्ध संतों की तपस्या के प्रतिफल बुढ़िया माई के हवन भभूत से ही लकवा जैसे असाध्य रोग से ग्रसित रोगी भी स्वस्थ हो जाते हैं। वहीं वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज की नेतृत्व में निरंतर धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ का आयोजन होता रहता है। जो आज अध्यात्म जगत में एक तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है। जहां वर्ष पर्यंत गणमान्य से लेकर जन सामान्य तक दर्शन पूजन के लिए आते जाते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button