नगर वासियों का आरोप तालाब की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

सूरतगंज बाराबंकी। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद जमील पुत्र हसनू, अली अहमद पुत्र पुत्तू हलीम पुत्र सत्तार,मोहम्मद आदिल, मोहम्मद जाबिर,फुरकान सहित करीब एक दर्जन फतेहपुर नगर वासियों ने नगर पंचायत स्थित मोहल्ला नालापार दक्षिणी 5 के निकट कजीबाग के खाता संख्या 576,577 तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर रामगोपाल व पप्पू पुत्र खुशीराम और फुजैल अहमद सिद्दीकी पुत्र शईद अहमद निवासी मोहल्ला ब्राह्मणी टोला कस्बा फतेहपुर द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कब्जे से मना करने पर विपक्षीजनो पर मारपीट व गाली गलौज का 3 दिनों पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ईरशाद अहमद कमर को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पत्र का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमर ने लिखित रूप से उप जिलाधिकारी तहसील फतेहपुर को अवगत कराया।

जिसका अविलंब संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण मय लेखपाल, पुलिस बल के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचकर मौके की हकीकत जानी। जहां पर पाया गया कि तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी पाट ली गई है और कुछ खजूर के लगे पेड़ भी काट लिए गए हैं। कब्रिस्तान का तो मौके से नामोनिशान मिट गया है। वहीं विपक्षीजनों को निर्देश देते हुए नायब तहसीलदार ने कहा है कि जब तलक पूर्ण रूप से जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती है तब तलक यथा स्थिति बनी रहेगी। नगर अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने बताया कि उक्त मामले में क्षेत्रीय लेखपाल की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। जिसकी उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी। वहीं उक्त मामले पर आरोपित फुजैल अहमद सिद्दीकी और रामगोपाल आदि विपक्षीजनों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर उक्त जमीन कार्य किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button