नई दिल्ली| इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने इसे आईटी नियमों के अलावा आपराधिक संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन करार दिया। एक सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से इस पर ध्यान दिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मामले पर संज्ञान लिया। आवश्यक कार्रवाई के लिए आगाह करने के साथ पोस्ट पर गूगल व आईटी मंत्रालय को टैग भी किया। उन्होंने इसमें लिखा कि यह आईटी कानून की धारा नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन है।
उन्होंने एक पत्रकार की पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कहा गया था कि गूगल जेमिनी ने मोदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर अशोभनीय टिप्पणियां कीं। हालांिक जब ट्रंप और जेलेंस्की को लेकर वही प्रश्न पूछा गया, तो उसकी प्रतिक्रिया काफी सतर्कता के साथ दी गई थी।