लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बच्चों में फैल रही है बीमारियां…

गोंडा। रात में ठंड व दिन में निकलने वाली तेज धूप के कारण बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। डायरिया व वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चे हो रहे हैं। महाराजा देवी बख्श सिंह मेडिकल कॉलेज के महिला व पुरुष मेडिकल वार्ड में 45 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड व पीआईसीयू में मिलाकर 29 बच्चे भर्ती हैं।

बुधवार को 150 से अधिक बीमार बच्चे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। इसमें सर्वाधिक मरीज उल्टी-दस्त व बुखार के थे। भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को चिकित्सकीय सलाह, जांच व दवाओं के लिए घंटों परेशान होना पड़ा। बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर मौसम के प्रभाव से बचने, खूब पानी पीने, ताजा भोजन व मौसमी फल खाने की सलाह दे रहे हैं।

बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भरमार रही। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी, पैथोलॉजी व दवा वितरण तक सभी जगह मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। दर्द से कराह रहीं महिलाएं व बच्चे फर्श पर बैठ दिखाई दिए। वहीं ऊपर महिला व पुरुष मेडिकल वार्ड में मिलाकर 45 मरीज भर्ती रहे। जिसमें 18 मरीजों को पेट दर्द व उल्टी दस्त की समस्या रही।

पुरुष मेडिकल वार्ड में भर्ती वजीरगंज के सुनील कुमार को पेट में दर्द व उल्टी की समस्या के कारण भर्ती कराया गया है। तरबगंज की उर्मिला देवी को बुखार व पेट दर्द की समस्या थी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब आलम ने बताया कि मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण संक्रमण तेजी से फैलता है। दिन में तापमान बढ़ने के कारण वायरल बुखार की समस्या हो रही है। बच्चों को धूप व गर्मी से बचाएं। उबालकर साफ पानी पीने को दें। बार बार उल्टी दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक का परामर्श लें।

Related Articles

Back to top button