किसानों के प्रदर्शन के चलते हुआ ट्रैफिक में बदलाव, जाने पूरा हाल…

नोएडा। किसान के धरना प्रदर्शन को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंटी के समय में बदलाव किया गया है। आज गुरुवार सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक तक प्रवेश प्रतिबंधित है।

केवल इन वाहनों को नो एंट्री से छूट…
हालांकि एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोलियम पदार्थ वाहन, भारतीय खाद्य निगम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन, दूध, ब्रेड वाहन, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा-यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्य के लिए संचालित वाहन, शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन को नो एंट्री से छूट है।

सुबह 11 बजे से देर शाम तक ट्रैफिक प्रतिबंधित
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित है।

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
धरना प्रदर्शन के मद्देनजर सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया गया है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button