16 लाख की लागत से सिद्धेश्वर पार्क का बदलेगा स्वरूप

कोठी। नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के सिद्धेश्वर वार्ड स्थित पुराने पार्क का 16 लाख रुपए की लागत से जीणोद्धार किया जाएगा। सुबह टहलने के साथ बच्चों के खेलकूद आदि सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसको लेकर ईओ सिद्धौर के नेतृत्व में शनिवार से निर्माण शुरू कराया गया है।
नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के 11 वार्डों में निवास करने वाली करीब 25 हजार आबादी के लिए सिद्धेश्वर वार्ड स्थित शिव मंदिर परिसर के समीप सिद्धेश्वर पार्क का निर्माण है। जो बीते कई साल पहले बना था। लेकिन जंगली घास उगने साथ आवारा मवेशियों का जमावड़ा था। ईओ सिद्धौर आशुतोष त्रिपाठी ने इसके सौंदर्यीकरण व जीवोर्णोद्धार का संकल्प लिया। उन्होंने 16 लाख रुपया का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। जिसके मद्देनजर पार्क में बच्चों के खेलकूद व बुजुर्गों के टहलने समेत अन्य सुविधाओं लैस करने कार्य शुरू कर दिया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि पार्क में झूले, मार्डन सीट, रंग बिरंगे फव्वारा, रंग बिरंगी फूल पत्तियां आदि व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को मजदूर लगाकर कार्य कराया जा रहा है। ईओ ने बताया कि जल्द निर्माण कर इसे जनता को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर खाका खींचा है। इसके लिए शासन में पत्राचार किया है‌। उनके मुताबिक मुख्य मार्ग पर लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की है। क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर कूड़ा प्लांट पर भी तेजी आई है। क्योंकि उनके चार्ज लेने के करीब 5 माह बाद नगर पंचायत सिद्धौर का स्वरूप बदला हा गया है। इसकी लोगों में चर्चा है।

Related Articles

Back to top button