लखनऊ- बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में नियमों की अनदेखी करते हुए बिजली कनेक्शन देने का खेल सामने आया है।देखने में आया है कि पोल से तकरीबन चार सौ मीटर से अधिक दूर होने के बावजूद लाइन खींचकर मंदिर के पीछे बन रहे सांस्कृतिक भवन को सुविधाशुल्क लेकर बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। इसके लिए स्टीमेट तक नहीं बनवाया गया है।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसका खौफ भी तमाम विभागों के अधिकारियों पर साफ नजर भी आ रहा है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी है कि उन पर इसका फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री के साथ ही पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक न जाने कितने अवर अभियंताओं और उपखंड अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई कर चुके हैं, लेकिन भ्रष्टाचार फैलाने में अभी भी बिजली विभाग के अफसर कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चार सौ मीटर तक की दूरी के लिए कनेक्शन दिये हैं, ऐसे ही एक हैं जेई दुर्गेश कुमार जो विद्युत उपकेंद्र कठवारा में तैनात हैं,जिन्होंने बिजली विभाग के 40 मीटर की दूरी के लिए निर्धारित कनेक्शन के नियम को पूरी तरह नकार दिया और चार सौ मीटर की दूरी तक के लिए चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे बन रहे सांस्कृतिक भवन को अवैध सुविधा शुल्क लेकर कनेक्शन दे डाला।