नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। उचौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। शाम को दोनों बच्चे एक खेत से बोरी में बंधे हुए पाए गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बोरी में बंधे मिले बच्चे
उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव एकघरा के रहने वाले अवनीश कुमार राठौर का 4 साल का बेटा अनिकेत और इंद्रपाल का 4 साल का बेटा अंकित गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी दोनों स्कूल पढ़ने गए थे। 11 बजे छुट्टी होने के बाद भी दोनों समय पर घर नहीं पहुंचे। दोनों के परिजन उनकी तलाश में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो बच्चे वहां भी नहीं मिले।
लखीमपुर खेरी का मामला
बच्चों को स्कूल से गायब देखकर परिवार काफी बेचैन हो उठा। उन्होंने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी। गांव में इधर-उधर पूछताछ की गई तो पता चला कि बच्चे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखे गए थे। वह शख्स बच्चों को पकड़कर ले जा रहा था। परिवार ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उचौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गांव में छानबीन शुरू कर दी। शाम करीब पांच बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले। उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था।
संदिग्ध को हिरासत में ले लिया
जब पुलिस और परिवार बच्चों के पास पहुंचा तो एक बच्चा खुद को छुड़ा चुका था लेकिन दूसरा बच्चा बोरी में बंधा हुआ था। पूछताछ में बच्चों ने भी उसी शख्स पर पड़कर ले जाने का आरोप लगाया, जिसके बारे में गांव वाले बात कर रहे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का
मुकदमा दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर उचौलिया डीपी सिंह ने बताया कि दोपहर में बच्चे गायब हुए थे और शाम को वह बरामद कर लिए गए। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।