कर्नाटक में सुसाइड का मामला सामने आया…

कर्नाटक में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के तुमकुरु में एक दंपती ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो मिला, जिसमें उसने इसका कारण बताया।

दंपती ने बताया कि उसने कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। एसपी तुमकुरु अशोक कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डेढ़ लाख रुपये के लोन बना वजह
चौंकाने वाली बात यह है कि जांच में पता चला कि दंपती ने एक शख्स पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आरोपी के दंपती पर 1.5 लाख रुपये बकाया थे।

तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शाभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए।

गरीब साब ने अपनी जिंदगी खत्म करने से 5 मिनट पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था और एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो में, उन्होंने बताया कि कैसे उसी इमारत के भूतल में रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया और ये कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

गृह मंत्री से भी लगाई थी गुहार
दंपती ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से विशेष अनुरोध किया। परमेश्वर तुमकुरु जिले के रहने वाले हैं। गरीब साब ने मरने से पहले वीडियो में कहा था कि, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला एक कलंदर राक्षस है और वह अपनी पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता है और उनके साथ मारपीट करता है। कलंदर ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था।

Related Articles

Back to top button