नहरों से पानी नदारद, फसल हो रही बर्बाद

मसौली, बाराबंकी। वर्तमान समय में रबी फसल की सिंचाई के लिए क्षेत्र की नहरों मे पानी न होने से किसान परेशान है। लेकिन क्षेत्र की नहरे सूखी पड़ी हुई है। उसमें अभी तक पानी नहीं आया है। सिंचाई नहीं होने से किसानों की गेहूं तिलहनी एवं दलहनी की फसलों की सिंचाई नही हो पा रही है ।शारदा सहायक शाखा बाराबंकी से निकली 17 किमी. लम्बी मसौली रजबहा नहर से आधा दर्जन अनखा, हेतमपुर, अमदहा, धरौली, मूंजापुर एवं बांसा माईनर नहरे निकली है जो वर्तमान समय में सूखी पड़ी हुई है। किसानों ने काफी लागत लगाकर रबी की फसलों की बुआई तो कर दी है लेकिन अब जब सिंचाई का समय आया है तो नहरों मे पानी नदारद है। सैकड़ों गांवो तक इन्ही नहरों से खेतो का पानी सिंचाई के लिए पहुंचता है। लेकिन नहर में पानी न आने के कारण किसान रबी सीजन की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है।

स्थिति यह है कि सिंचाई नहीं होने से खेतों में नमी खत्म हो गई है। जिससे खेतों में दरारें आने लगी हैं ,और जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। क्षेत्र के किसान रंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, रमेश चंद्र मौर्य, लल्लू प्रधान, जगदीश प्रसाद वर्मा सहित अन्य किसानों ने बताया फसलें पानी के अभाव में ख़राब होने की कगार पर है। आर्थिक रूप से मजबूत किसान तो ट्यूबवेल से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर एव गरीब किसानो की फ़सले सिंचाई के आभाव मे प्रभावित हो रही है।

Related Articles

Back to top button