प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ग्रामीणों को करेगा जागरूक

हमीरपुर : मौदहा विकासखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता के प्रचार वाहन को खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता व जल जीवन मिशन (एसबीएम) योजना अंतर्गत राज्य पेयजल से संबंधित मामलों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकासखंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल पूर्ति विभाग ने बीते 18 जनवरी को शासन के निर्देशानुसार जनपद से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के माध्यम से जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजन किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ प्लस वाले गांव को जल संरक्षण व स्वच्छता चयनित कर उनमें मजबूती प्रदान करने के लिए आम जनमानस की सहभागिता से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button