कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, 50 लाख का चेक दिया तो बिलख पड़ी मां

आगरा। राजौरी में बलिदान हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक आवास ताजगंज के प्रतीक एन्क्लेव पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख की चेक दिया।

शुभम की मां कैबिनेट मंत्री को देख रो पड़ी और चेक को हाथ में भी नहीं पकड़ा बल्कि एक ही बात कह रही थी कि मुझे चेक नहीं चाहिए, मुझे मेरा लाल लौटा दो। मां के यह शब्द सुन हर किसी की आंखें नम हो गई।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की एक सड़क का नाम शुभम गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा, जबकि पैतृक गांव कुआं खेड़ा में स्मारक भी बनेगा।

बलिदानी के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक एन्क्लेव और पैतृक गांव कुआं खेड़ा पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।

शुभम का अंतिम संस्कार कुआं खेड़ा गांव में होगा। ग्राम समाज की भूमि पर एक बीघा में शहीद स्मारक बनेगा। ताज नगरी स्थित शुभम के आवास पर शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है। एयर फोर्स और सेना के अधिकारी भी लगातार पहुंच रहे हैं। कैप्टन शुभम के स्वजन और प्रशासन के अधिकारी उनकी यूनिट के संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button