कानपुर से आए व्यापारी का जौनपुर में हुआ था अपहरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी के कारोबारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से वह अपराधियो के चंगुल से छूट पाए, कारोबारी ने बताया कि जौनपुर पहुंचने पर अपर्ताओं ने उन्हें पॉलिटेक्निक चौराहे पर बुलाया वहां पर एक आर्टीका कार आकर रूकी उसमें एक चालक और दो युवक पीछे बैठे थे करीब 10 किलोमीटर जाने पर तीन अन्य युवक और कार में बैठ गए इसके बाद वह लोग 15 किलोमीटर आगे किसी अनजान जंगल में ले गए और वहां पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद उनसे ₹500 मांगने लगे तब उनको शक हुआ की उनका अपहरण हो गया है ,उसके बाद उन्होंने एसएमएस पुलिस को कर दिया ,बदमाश आगे ले जाकर उनके साथ मारपीट किए व घर से पैसा मंगाने का दबाव बनाने लगे पानी मांगने पर उनका मुंह दबाकर के शराब पिला दिए, तब पुलिस द्वारा उनकी जान बचाई गई उन्होंने बताया कि कानपुर के दादा नगर में पाउच पैकिंग मशीन व पार्ट्स बनाने का कारखाना है उन्होंने फेसबुक पर फर्म का एक विज्ञापन व रील भी डाली थी कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर राकेश दुबे नाम के एक व्यक्ति का जौनपुर से फोन आया कि उनकी जौनपुर में फैक्ट्री है जो बंद है वह 13 टन रैपर बेचना चाहते हैं जिसकी बाजार में कीमत ढाई सौ रुपए है पर उनसे ₹120 पर किलो का सौदा हो गया, उनके बुलाने पर वह सोमवार की रात घर से निकले और बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस से ट्रेन से उतरे सुबह 7:00 बजे जौनपुर के पॉलीटेक्निक चौराहे पर वह बदमाशो के चंगुल में आ गए।

Related Articles

Back to top button