बरेली। बरेली में सरेआम गोलीबारी कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले भाजपा नेता राजीव राणा ने सरेंडर कर दिया है। भारी पुलिस बल के साथ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर गुरुवार (27 जून) को आरोपितों के होटल ध्वस्त करने पहुंचा। बुलडोजर की कार्रवाई से डर कर गैंगवार के सरगना व भाजपा नेता राणा ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया।
बता दें कि गैंगवार में शामिल आरोपित राजीव राणा व अन्य सहयोगियों के अवैध रूप से मिले होटल की बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अटैची से भरे दस्तावेज भी मलबे में मिले।
आरोपितों के अन्य संपत्तियों की भी की जा रही जांच
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि देर रात उच्चाधिकारियों के निर्देश आने के बाद आरोपितों के संपत्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अब तक जांच में गैंगवार में शामिल राजीव राणा व अन्य आरोपितों के तीन होटल अवैध रूप से बने पाये गये हैं, जिनके दो होटलों पर पूर्व में ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया जा चुका है। बताया कि आरोपितों के अन्य संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है।