आज से शुरू होगा यूपी का बजट सत्र, इन मुद्दों पर चलेगी बात…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह वर्ष 2024 का प्रथम और 18वीं विधानसभा का सातवां सत्र होगा। वर्ष का प्रथम सत्र होने के नाते इसकी शुरुआत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के समक्ष राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। अभिभाषण में राज्यपाल योगी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देंगी। अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अभिभाषण में प्रमुखता से उल्लेख होगा। विपक्ष कानून-व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों व निराश्रित पशुओं की समस्याओं को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

बजट में लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी: गुलाब देवी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर यूपी की मंत्री गुलाब देवी का कहना है, “चूंकि यह बजट सत्र है इसलिए बजट पेश किया जाएगा। बजट में लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी।”

मोहसिन रजा ने कहा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा, आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया गया है। यूपी सरकार का बजट सत्र ऐतिहासिक होगा।

Related Articles

Back to top button