बीएसई सेंसेक्स आज 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 पर बंद हुआ।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। आज सेंसेक्स एक बार फिर से 66 हजार के मार्क को पार कर गया। बीएसई सेंसेक्स आज 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 177 अंक उछल कर 19,689 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी की अगर बात करें तो बैंक निफ्टी भी 473 अंक की तेजी के साथ 44,360 पर बंद हुआ है। BSE मिड कैप 360 अंक उछलकर 32,047 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 468 अंक की तेजी के साथ 37,678 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई और मारुति के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं इंडसइंड, टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।

समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि

श्भारतीय बाजार में हमास-इजराइल युद्ध से हुए कल के नुकसान से पूरी तरह उबर गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और फेड अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के कारण सकारात्मक वैश्विक संकेत ने भारतीय बाजार में पलटाव में मदद की।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, यूपीएल के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं आज सिर्फ इंडसइंड बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, टीसीएस, एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

विदेशी बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो का निक्केई 225 2.4 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग में हैंग सेंग 0.8 प्रतिशत बढ़ा, और ऑस्ट्रेलिया में एसएंडपी/एएसएक्स 200 1 प्रतिशत बढ़ा।

यूरोप में, जर्मनी का DAX 1.6 प्रतिशत, पेरिस में CAC 40 1.4 प्रतिशत और ब्रिटेन का FTSE 100 में 1.5 प्रतिशत का उछल आया।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
आज ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.25 फीसदी गिरकर 87.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 997.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।्र

Related Articles

Back to top button