चुनाव प्रचार के दौरान भेहोस हुई बीआरएस नेता के. कविता …

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता शनिवार (18 नवंबर) को तेलंगाना के इतिक्याल में चुनाव प्रचार करते वक्त बेहोश हो गईं. वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं.

यह घटना तब घटी जब मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता एक ओपन-टॉप व्हीकल से माइक्रोफोन के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित कर रही थीं. लोगों को संबोधित करने के बाद वह जैसी ही पलटी, वहीं गिर पड़ीं.

घटना को लेकर कविता की टीम ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि डिहाइड्रेशन के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी और थोड़े देर बाद अभियान फिर से शुरू कर दिया गया

घटना के बाद के. कविता ने पोस्ट किया वीडियो
इस घटना के कुछ समय बाद के. कविता ने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्हें एक घर के अंदर बिस्तर पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह एक एक छोटी लड़की से बात कर रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं बिल्कुल ठीक हूं. इस प्यारी सी बच्ची से मुलाकात हुई और उसके साथ समय बिताने के बाद मैं थोड़ा अधिक ऊर्जावान महसूस कर रही हूं. ‘फिर से केसीआर’ अभियान जल्द ही फिर से शुरू होगा.”

30 नंवबर को होगा मतदान
गौरतलब है कि 119 सीटों वाली तेलंगाना में विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इसी दिन राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी आएगा. तेलंगाना में इस बार बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है. 2018 में हुए चुनाव में बीआरएस ने कुल 47.4 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए 88 सीटें जीतीं थीं. वहीं, कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी

Related Articles

Back to top button