27 नवंबर से भारी वाहनों के लिए बंद हो जाएगा क्वारी नदी पर बना पुल…..

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-719 के भिण्ड-इटावा वाले हिस्से पर स्थित क्वारी नदी पर बने पुल को भारी वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके पहले यहीं स्थित चंबल नदी पर बने पुल को भी मरम्मत के लिए बंद किया जा चुका है। क्वारी नदी पर बने पुल को बंद करने के संबंध में भिण्ड कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के तहत 27 नवम्बर की सुबह सात बजे से 10 दिसंबर की शाम 6 बजे तक इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। भिण्ड जिला प्रशासन ने यह निर्णय क्वारी पुल की मरम्मत के लिए लिया है। एनएच-719 डिडी के पास स्थित क्वारी नदी का पुल करीब 65 वर्ष पुराना है। सूत्रों के अनुसार चंबल पुल की तरह क्वारी नदी पर बने पुल पर लगातार ओवरलोड भारी वाहनों के आवागमन के चलते पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है।
ऐसे में चंबल पुल की क्षमता का तकनीकी परीक्षण करने आई एमबीआईयू (मोबाइल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट) मशीन से इसका भी परीक्षण कराया गया था, जिसमें पुल में कुछ तकनीकी खराबी मिली हैं। पुल के बंद होने से भिण्ड से फूप की जो दूरी अभी 15 किलोमीटर है, वह बढ़कर 30 से 40 किलोमीटर हो जाएगी। इस हाईवे पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चंबल नदी के पुल पर भी भारी वाहनों का आवागमन 8 जून से बंद है।

Related Articles

Back to top button