रविवार को खेलते समय गायब हो गया बालक, तलाश में लगी पुलिस को मिला शव

बाेदरवार। कस्बे से रविवार को खेलते समय गायब बालक का सोमवार को घर के पीछे पोखरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखते ही स्वजन चीखने-चिल्लाने लगे। हत्या का आरोप लगा लोगों ने स्वजन संग गोरखपुर-कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया।

एसडीएम के निष्पक्ष जांच कराने के आश्वासन पर लोग माने और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की। कस्बे के अफरोज का पांच वर्षीय पुत्र अनश सुबह नौ बजे घर के पीछे खेल रहा था। काफी समय बाद घर वाले उसे न देख जब उसकी तलाश में लगे तो पता नहीं चला।

नजदीक स्थित तालाब में उसके गिरने की आशंका पर स्वजन पुलिस को सूचना दिए। गोताखोर की मदद से पोखरे में बालक की तलाश की गई पर पता नहीं चला। दोपहर में स्वजन तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तलाश में लग गई।

सोमवार को सुबह 11 बजे लोगों ने पोखरे में बालक का शव देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्वजन ने शव की पहचान गायब अनश के रूप में की। शव देख स्वजन दहाड़े मार रोने-चिल्लाने लगे। माहौल देख कस्बे के लोग आक्रोशित हो गए।

लोगों ने स्वजन संग शव रख गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसओ राजकुमार बरवार ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। कुछ ही समय में एसडीएम योगेश्वर सिंह पहुंच गए। स्वजन ने बालक की हत्या का आराेप लगाया।

एसडीएम ने निष्पक्ष जांच करा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। करीब दो घंटे तक जाम रहने से आवागमन प्रभावित हुआ। इस बीच फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। अनश के पिता अफरोज हैदराबाद में डीआरडीओ में इंजीनियर हैं। तहसीलदार दिनेश कुमार, लेखपाल मारकंडेय गुप्त, ओमप्रकाश पांडेय, मदन मोहन, प्रधान राजकमल मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button