धू-धू कर जली एसी बस,सवार थी 31 सवारियां….. चालक व कंडक्टर की सूझबूझ से बची जान

उन्नाव। लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही जनरथ एसी बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। घटना के समय बस में 31 यात्री सवार थे। आग लगने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बस के चालक व कंडक्टर ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

लखनऊ कानपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर जनरथ एसी बस लखनऊ से 31 सवारियां लेकर कानपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगी देख बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान बस चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका और बस में सवार 31 सवारियों को आनन फानन सुरक्षित बाहर निकाला। बस ड्राइवर व कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी देकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि आगामी 6 मई को बीघापुर मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर जाते समय घटना कि जानकारी हुई। तुरन्त यूनिट को सूचना देकर बस मे लगी आग पर काबू पाया गया। बस कंडक्टर अभिषेक शर्मा ने बस में आग लगने का कारण ड्राइवर केबिन में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया।

Related Articles

Back to top button