जंगल मे गमछे से बंधा पड़ा मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

-डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके का किया निरीक्षण

उन्नाव। माखी थाना के अंतर्गत गुरुवार की सुबह गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। युवक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले और उसकी गर्दन गमछा से बंधा मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। पुलिस मामलें की जांच करने की बात कह रही है।

माखी थानाक्षेत्र के पंडित खेड़ा गांव निवासी मेवा लाल उर्फ राजेश (40) पुत्र रामस्वरूप बुधवार की सुबह घर से किसी से निकल था। वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मेवालाल की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। गांव के साथ-साथ रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गयी, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी।
गुरुवार की सुबह गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में मेवा लाल की बाइक खड़ी मिली। ग्रामीण बाइक देखकर जंगल की ओर पहुंचे तो कुछ ही दूर पर गमछा से गर्दन बंधी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान के साथ खून से लथपथ मेवा लाल का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी तो परिवार में कोहराम मच गया। उधर हत्या होने की सूचना पर माखी थाना प्रभारी संदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि डॉग स्वायड और फील्ड यूनिट की टीम ने कई साक्ष्य एकत्र किये हैं। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हत्या को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button