हमीरपुर : ठंड लगने से हुई पीआरडी की मौत पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन व पीआरडी जवानों ने शव को जजी तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। पीआरडी जवानों ने ड्यूटी के दौरान खास इंतजाम न किए जाने तथा ब्लाक से दूर ड्यूटी लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
कुरारा ब्लाक के पतारा गांव निवासी पीआरडी राजेंद्र कुमार (42) पुत्र महिपाल की ड्यूटी बिंवार थाने में चल रही थी। ड्यूटी से लौटने के बाद वह सर्दी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से पीआरडी जवान आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद हमीरपुर के जजी तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पीआरडी जवान के चचेरे भाई सुरेशचंद्र ने कहा कि उसके भाई की मौत का मुआवजा दिया जाए। उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं। मां दिव्यांग हैं। ऐसे में कैसे बच्चों का पालन पोषण होगा। एक बेटे को नौकरी दी जाए। वहीं पीआरडी जवानों ने भी साथी की मौत पर मुआवजा देने के साथ साथ ब्लाक से दूर ड्यूटी लगाने का आरोप लगाते हुए ब्लाक स्तर पर ही ड्यूटी लगाने की मांग की। पीआरडी जवानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीओ, बीओ और अन्य अधिकारी के घरों में ड्यूटी के नाम पर उनसे झाड़ू, पोंछा, बर्तन धुलवाए जाते हैं। कोतवाली व थानों में पीआरडी जवानों से चाय नाश्ता मंगवाया जाता है। जाम की सूचना पर पहुंचे कोतवाल अनूप सिंह ने स्वजन व पीआरडी जवानों को समझाया। जिसके बाद जाम खुला।