दूसरी मंजिल पर लटकता मिला मर्चेंट नेवी अफसर का शव


-दिल को झकझोर देने वाली घटना, हत्या या आत्महत्या मे उलझी गुत्थी
उन्नाव। उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीडी नगर में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना हुई। मर्चेंट नेवी मे तैनात अफसर का शव घर की दूसरी मंजिल की रेलिंग से लटकता मिला। घर के बाहर हिस्से मे रेलिंग से लटक रहे शव को देख राहगीरों ने जानकारी परिजनों को दी। शव को देखते ही परिजनों के होश उड़ गए जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहाँ एक तरफ युवक की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी मे पुलिस उलझी रहीं वहीं आसपास के लोगों मे पारिवारिक विवाद मे युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाएं जाने की चर्चा रही।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीड़ी नगर के रहने वाले उमेश चंद्र का 33 वर्षीय पुत्र सोलंकी श्रीवास्तव मर्चेंट नेवी मे सेकेण्ड क्लास अफसर के पद पर तैनात था और 6 माह से छुट्टी पर घर मे अपने परिवार के साथ रह रहा था। मंगलवार की सुबह जिसका शव उसके ही घर के दूसरी मंजिल के बाहरी हिस्से मे लगी ग्रिल से लटकता हुआ मिला। सुबह निकले राहगीरों ने शव को लटकता देख जानकारी परिजनों को दी। खौफनाक मंजर को देख परिजनों के होश उड़ गए। पूरे परिवार मे हाहाकार मच गया। चचेरे भाई प्रतीक ने बताया कि पिता उमेश चंद्र श्रीवास्तव विकास भवन में बाबू के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। बेटा सोलंकी श्रीवास्तव मर्चेंट नैवी में चीफ आफिसर के पद पर तैनात था। हाल ही में एग्जाम पास करने के लिए कैप्टन के लिए लखनऊ में ट्रेनिंग कर रहा था। हर दिन उन्नाव से लखनऊ अप डाउन करता था। सोलंकी की दो साल पहले शिवांगी से शादी हुई थी।

पीडीनगर स्थित घर की दूसरी मंजिल पर पत्नी शिवांगी व 1 साल की बेटी गौरी के साथ रहता था। घर के निचले हिस्से में पिता उमेश चंद्र रहते थे। मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में घर की दूसरी मंजिल की रेलिंग से रस्सी के फंदे पर सोलंकी का शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। प्रतीक ने बताया कि छोटा भाई सूर्या जर्मन में इंजीनियर और विवाहित बहन दीपांकी शिक्षिका हैं। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौत का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी प्रभारी प्रवीन पुंज मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button