सूरतगंज बाराबंकी। घर से नौकरी करने के लिए चंडीगढ़ हरियाणा को गए युवक का शव पुलिस को एक पार्क से बरामद हुआ। जिसके गले में फंदा पड़ा हुआ था। जबकि चार दिनों से यह युवक चंदीगढ़ से लापता था जिसका शव पांचवे दिन यमुनानगर के एक पार्क में गले में काले कपड़े के फंदे से बंधा हुआ मिला। जिसे देख लोग दंग रह गए। जिसकी पहचान बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के ऐंडौरा गांव निवासी मिश्रीलाल के (25) वर्षीय बेटे रामबाबू गोस्वामी के रूप में हुई। ग्रामीणों की माने तो युवक पूर्व की भांति लगभग एक माह पहले कमाने खाने के उद्देश्य से यमुनानगर में चंदीगढ़ बेकरी की दुकान पर नौकरी करने गया था। जो पांच दिन पूर्व अपने किराए के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मृतक के सगे भाई और साथियों को जब रामबाबू काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो भाई और साथियों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र देकर गुमसुदगी दर्ज कराई।
। जिसके बाद चौथे दिन कमरे के पास ही एक पार्क में पुलिस को उसका शव पड़ा मिला। तो पुलिस अफसर शव की पहचान जुटाने में जुट गई। पुलिस तीसरे दिन मृतक की पहचान जुटा पाई। जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने पहचान हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस जांच पड़ताड़ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।