लाज के सीढ़ी पर मिला युवक का लाश, सनसनी

गड़वार चौराहे पर परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया है जाम

ढाई घण्टे बाद हल्का बल का प्रयोग कर पुलिस ने जाम कराया समाप्त

बलिया। गड़वार कस्बा अंतर्गत एक लॉज के सीढ़ी पर मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबान्ध निवासी सुमित कुमार यादव उर्फ राहुल 18 वर्ष पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ मुन्ना के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय सहित गड़वार, नगरा, फेफना, सुखपुरा व रसड़ा की फोर्स सहित पीएसी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों से वार्तालाप शुरू किया। परिजनों का आरोप था कि बिना शव को दिखाएं पुलिस पोस्टमार्टम के लिए क्यों भेज दिया। उसे लाकर हम लोगों को दिखाया जाए। काफी मान मनौव्वल चलता रहा, लेकिन ग्रामीणों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। अंततः पुलिस ने करीब ढाई घंटे बाद हल्का बल का प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार को थाने ले गई और ग्रामीणों को बल का प्रयोग कर तीतर-बीतर किया। इसके बाद जाम समाप्त हो गया। घटना के पीछे आशनाई बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने युवक के प्रेमिका व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुमित बिहार के पटना में अपने जियाजी के कंस्ट्रक्शन में काम करता था जो दो दिन पूर्व गांव पर आया हुआ था। पीड़ित परिवार की माने तो सोमवार की रात सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गए। सुमित भी अपने कमरे में चला गया।मंगलवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि सुमित अपने कमरे में नहीं है और उसकी बाइक भी नहीं है। फिर युवक की बहन ने अपने पड़ोसी, युवक के मित्रों और रिश्तेदारों के यहां फोन कर पूछताछ किया। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। इस दौरान किसी ने बहन को फोनकर सुमित के बारे में गड़वार कस्बा के एक लॉज में खून से लथपथ होना बताया।इसके बाद बहन परिजनों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी|

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे आक्रोशित होकर युवक की बहन व उसके घर वाले तथा ग्रामीण गड़वार चौराहे पर बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर को सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष फेफना गजानन चौबे, थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र सिंह, रसड़ा कोतवाल रामायण सिंह सहित पीएसी पहुंची गई। इस दौरान सीओ सिटी ने काफी समझाने बुझाने का काम किया। लेकिन परिजन शव को पुनः लाने की जिद पर अड़े रहे। अंततः पुलिस ने करीब ढाई घंटे बाद हल्का बल प्रयोग करते हुए परिजनों को पकड़कर थाने लाई और ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम समाप्त करवाया। मृतक चार बहन एवं दो भाईयों में सबसे छोटा था। इस घटना से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि पीड़ित से तहरीर प्राप्त के अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। आशनाई के मामले प्रकाश में आए। जिसमें पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

इनसेट…
मृतक की बहन ने लाठी चार्ज करने का लगाया आरोप

बलिया। मृतक की बहन का आरोप था कि पुलिस द्वारा मेरे भाई के शव को बिना सूचना दिए बलिया भेज दिया गया है। उसके बाद हम लोग चक्का जाम कर रहे थे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर जबरदस्ती जाम करने वालों को वहां से खदेड़ा और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है।

इनसेट…
बाहर से ताला था बंद, फिर लाज के अंदर कैसे पहुँचा युवक
बलिया।
घटना को लेकर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे थे। सवाल यह उठता है कि मैरेज हाल के गेट का दरवाजा बाहर से ताला बन्द था तो युवक मैरेज हाल में कैसे पहुंचा? युवक की मौत कैसे हुई? इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Related Articles

Back to top button