जिले में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 41 केंद्रों में 30287 परीक्षार्थी देंगें परीक्षा…

हमीरपुर : गुरुवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के कुल 41 केंद्रों में 30,287 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। यह परीक्षाएं सीसी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराई जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि हाईस्कूल स्तर में 15717 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 14570 परीक्षार्थी कुल 30,287 परीक्षार्थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई हैं। शासन की मंशानुरूप नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा की निगरानी के लिए पांच उड़नदस्ते भी लगाए गए हैं। जो परीक्षा दौरान अलग अलग स्थानों में भ्रमण करेंगें। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी का पेपर होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ से 11:45 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से सवा पांच बजे के मध्य संपन्न कराई जाएगी। सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button