जातीय जनगणना व स्वास्थ्य के मुद्दे पर भाजपा को सदन में घेरेगी सपा

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानमंडल का चार द‍िवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सबसे पहले सदन में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित सभी सदस्‍यों ने भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

समाजवादी पार्टी आज से शुरू हुए विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में कई प्रमुख मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी। सपा सदन में जातीय जनगणना, स्वास्थ्य व किसानों के मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर दिखेगी। मंगलवार को सपा विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा को घेरने की रणनीति पर अंतिम मुहर लगाई थी।

काला कपड़ा लेकर पहुंचे सपा व‍िधायक जाहिद बेग
यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र के पहले ही द‍िन सपा व‍िधायक जाह‍िद बेग साइक‍िल पर काला कपड़ा लेकर व‍िधान भवन पहुंचे।

नेता सदन सीएम योगी व नेता प्रतिपक्ष ने दिवंगत आशुतोष टंडन को दी श्रद्धांजल‍ि
यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को नेता सदन सीएम योगी व नेता प्रतिपक्ष अख‍िलेश यादव ने श्रद्धांजल‍ि दी।

भाजपा पर श‍िवपाल यादव ने बोला हमला
सपा के राष्‍ट्रीय महासच‍िव श‍िवपाल यादव ने यूपी व‍िधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले ही भाजपा पर हमला बोला। श‍िवापाल ने कहा बिजली, पानी, सड़क, खेती -किसानी और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती।

सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार!

Related Articles

Back to top button