लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा…अवनीश सिंह

मोदी -योगी सरकार में तेज हुई जिले में विकास की रफ्तार…सतीश शर्मा

बाराबंकी की बेटी के साथ बहु भी हूं..राजरानी रावत
भाजपा के होली मिलन समारोह में जुटे भाजपाई,
राजरानी को भारी मतों से जिताने का लिया संकल्प

बाराबंकी। भटेहटा स्थित एक निजी लॉन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे जिले के दिग्गज भाजपाईयों सहित शक्तिकेंद्र स्तर के कार्यकर्ता जुटे।भाजपा की लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजरानी रावत का होली मिलन समारोह में अभिनंदन भी किया गया।एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि चुनाव में पड़े वोट का 60 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लक्ष्य को हासिल करना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव के पूर्व 55 दिन पूर्णकालिक की तरह कार्य करना होगा।कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शून्य है ऐसे में कांग्रेस का सपा से गठबंधन अप्रासंगिक है।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी – योगी सरकार के दौरान जिले में विकास की रफ्तार तेज हुई है। कहा कि महादेवा कॉरिडोर का लगभग 48 करोड़ से निर्माण की स्वीकृति मिलना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने केडी सिंह बाबू स्मारक की स्वीकृति सहित भाजपा सरकार के दौरान जिले में हुए कई विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर जिले में इतिहास रचना है। लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा कि वे बाराबंकी की बेटी और बहु दोनो है।उन्होंने भाजपा में रहते हुए चलना सीखा है मगर थकना नहीं सीखा।उन्होंने लोगों के समस्याओं के निदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।विधायक सांकेंद प्रताप वर्मा ,दिनेश रावत एवम एमएलसी अंगद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, शरद अवस्थी,हरगोविंद सिंह अजीत प्रताप सिंह,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,अवधेश श्रीवास्तव,शशांक कुसुमेश, रामकुमारी मौर्य,अमरीश रावत,डॉक्टर विवेक वर्मा,संदीप गुप्ता,प्रमोद तिवारी,विजय आनंद बाजपेई,हर्षित वर्मा,जंग बहादुर पटेल,रामेश्वरी त्रिवेदी,रोहित सिंह,मनोज वर्मा,विपिन सिंह राठौर,नवीन राठौर,रवि रावत,धर्मेंद्र यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष,शक्तिकेंद प्रभारी,संयोजक एवम कार्यक्रता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button