मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाजपाइयों ने ताकत झोंकी

  • ग्रामीणों की जबर्दस्त सहभागिता से अभियान को लगे पंख।
    बाराबंकी।
    मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घर घर मिट्टी एकत्रीकरण का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बावजूद भाजपाईयों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान को गति प्रदान की। अमृत कलश में अपने घर की मिट्टी दान करने के लिए ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतीय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई ।खाद्य एवम रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दरियाबाद विधानसभा के जेठौती राजपूतान में कहा कि ग्रामीणों के घर की पवित्र मिट्टी व अक्षत देश की राजधानी में बनने वाले अमृत वन में प्रयुक्त होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालों को अमृत काल में वंदन करने एवम देश की माटी को नमन करने का अनूठा मौका प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक भारतीय को इस अभियान के जरिए प्रदान किया है।जिला प्रशासन अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने रामनगर विधानसभा के जोल्हामऊ गांव में मिट्टी एकत्रित की एवम शिला लेख के सम्मुख पंच प्रण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर कमलेश शुक्ला,अलका मिश्रा,कल्पना तिवारी,संजय तिवारी, पप्पू वर्मा,पवन सिंह रिंकू,प्रदीप द्विवेदी, महेश गुप्ता , रिंकू सिंह , देशराज सिंह, तीरथ रावत , अजीत वर्मा, राम आशीष, राहुल वर्मा, लवलेश, बृजेश वर्मा, संदीप त्रिपाठी, सुधांशु मिश्रा, आशीष सोनी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button