बेसहारा युवती के विवाह में विचित्र पहल ने की मदद !

औरैया- समाज सेवी संस्था एक विचित्र पहल द्वारा कठेरिया समाज की मनोरमा जोकि वैवाहिक समारोह आदि कार्यक्रमों में पूड़ी वेलकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करतीं हैं, उसकी तीन बेटियां व एक छोटा बेटा है, मजदूरी करने वाले उनके पति को टीवी होने के कारण विगत 16 अप्रैल 2023 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था, उनकी बड़ी बेटी किरन का विवाह विगत 6 नवंबर 2023 को समिति परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ था। दूसरी पुत्री कु. साधना का शुभ विवाह ग्राम-जलुपुर, मुरादगंज-औरैया निवासी चि.शीलू के साथ दिनांक 7 फरवरी को संपन्न होना है, आर्थिक संकट होने के कारण मनोरमा ने अपनी लाडली बेटी साधना के विवाह में मदद के लिए समिति के सदस्यों से गुहार लगाई थी। समिति के सदस्यों ने साधना के विवाह में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया, आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विवाह, निराश्रित व वास्तविक जरूरतमंदों की सदैव मदद करने वाली समाजसेवी संस्था एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा साधना के निवास पहुंचकर उसके मस्तक पर रोली चावल से तिलक, माल्यार्पण व पुष्प वर्षा करते हुए उसका हृदय से अभिनंदन किया, उसके उपरांत समिति व जन सहयोग से उसको, साड़ियां, स्टील के बर्तन, बेडशीट, 2 केसरोल, कुकर, सीलिंग फैन, 51 बर्तनों का डिनर सेट, कटोरी सैट, प्रेस, चूड़ी कंगन सैट, पुडिंग सेट, दीवाल घड़ी, चाय कप सैट, 2 बड़े स्टील डिब्बा, ब्रेड टोस्टर, थरमस, कांच की कटोरी सेट, ऊनी शॉल, कंबल, लेडीज पर्स, वाटर जग, श्रृंगार सामग्री सहित उपयोगी समान व आर्थिक मदद की, समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों में अपार खुशी थी, मौजूद लोगों ने समिति द्वारा संचालित गरीब लड़कियों के विवाह हेतु मदद पहल की सराहना की, मदद कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 63 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है, आज जरूरतमंद साधना की 64 वीं शादी में मदद की जा रही है जिससे समिति के सदस्यों व सहयोगी दानदाताओं को हृदय से अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों के लिए जनहित की यह सेवा जारी रहेगी। मदद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की संरक्षक बबिता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, पुष्पा गुप्ता, सपना पोरवाल, मंगला शुक्ला, अर्चना बिश्नोई, अनुपम पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, मनोज गुप्ता, हिमांशु दुबे, राम आसरे गुप्ता, हिमांशु दुबे, दीपक सोनी, संजय अग्रवाल, सभासद मोहम्मद इरशाद, सभासद नरेश भारती, गोविंद पोरवाल, सतीश कुमार, गंगाराम, उमेश चंद्र आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button