दलित बस्तियों में धूमधाम से मनाई गयी बाबा साहब की जयंती

बाबा साहब ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया: विषुव मिश्र

अमेठी। रविवार को युवाओं ने ग्रामीण अंचल की दलित बस्तियों में जाकर अम्बेडकर जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष भाजयुमो विषुव मिश्र की अगुवाई में युवा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चित्र के साथ मिष्ठान्न वितरित किया। जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा ने पर्वतपुर, जामो और रामदयपुर में आयोजित कार्यक्रमों में कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने संघर्षों के बल पर शिक्षा और विद्वत्ता में कीर्तिमान स्थापित किए और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने डा.अम्बेडकर से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों का विकास किया है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर रविवार को युवा मोर्चा ने नगर और कस्बे की जगह गांव गांव जाकर 75 स्थानों पर अम्बेडकर जयंती मनाई। इस मौके पर शिवम मिश्र, करण सिंह, गोविंद मिश्र, अनिलजीत कोरी, विजय चेतन, कौशल दुबे, प्रेम त्रिपाठी, संदीप शुक्ल, रत्नेश पांडेय, ए आदेश, शिबू ,अभिषेक सिंह, राहुल दुबे, आदर्श त्रिपाठी, शुभम दुबे, राहुल सिंह, हरिशंकर तिवारी, अरुण त्रिपाठी, अयोध्या सिंह, अमित सिंह, पंकज सिंह, वीरेंद्र दुबे, अखंड सिंह, अजय सिंह, सुधाकर विक्रम सिंह, अमित कौशल, अमित सोनी, सोनू तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button