धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी की जयंती

फतेहपुर-बाराबंकी। भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन बहुआयामी था। उन्होने पत्रकार के रूप में देश की सेवा करते हुए मूलहृदय में उनके कवि का जीवन समाया हुआ था। हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन यह कविता उन्होने खुद को कसौटी पर रखते हुए कक्षा 10 मे ही एक विद्यार्थी के रूप में लिखी थी।
उक्त विचार विधायक साकेन्द्र प्रताप ने कस्बे के युगांतर इण्टर कॉलेज में आयोजित अटल बिहारी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी ने सुशासन की स्थापना करते हुए जहां एक ओर डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद के साथ मिलकर भारत को परमाणु परीक्षण करके सुरक्षा से लैस कर दिया वहीं कारगिल पर विजय प्राप्त करके उन्होने एक अनूठी मिशाल पेश की। उनके समय मे 0 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान चलाकर शिक्षा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व विकास करने का काम किया। पूरे भारत के अन्दर आगंनबाडी से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों, राजस्वकर्मियों, विकासकर्मियों तथा अधिकारियों द्वारा जो योगदान कोरोना काल मे करके लोगो को इस महामारी से बचाने का कार्य किया है यह भी एक सुशासन की ही व्यवस्था है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक आशुतोष वर्मा, राजीव नयन तिवारी, अंशुमान मिश्रा, गणेश शंकर मिश्रा, हंसराज वर्मा, शीलरत्न मिहिर समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button