नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित होने के बाद अब हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 30 मार्च या 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर के द्वारा किया जाएगा। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होने के साथ ही लिंक BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया जायेगा जिसके बाद आप रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।
किसी भी वक्त हो सकता है डेट का एलान
बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं के नतीजे जारी करने के संबंध में किसी भी वक्त डेट का एलान किया जा सकता है।