बदायूँ। ग्राम चौपाल के आयोजन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने विकास भवन सभागार में मीडिया बंधुओ से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व वंचित रहे पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इससे पूर्व सभागार में आयोजित संगोष्ठी में ग्राम चौपाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत अन्य को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है और विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनपद में कुल 1380 ग्राम पंचायत में गत दिसंबर से अब तक ग्राम चौपाल का आयोजन कराया गया यह ग्राम चपालों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।
सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि ग्राम चौपालों में मुख्यतः वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला विधवा पेंशन सहित अनेकों को प्रकार की कुल 2826 शिकायतें आई। सभी का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपालों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है।