केसर के फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान…

केसर के इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने में असरदार हैं और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की इरिटेशन और रैशेज वगैरह को दूर करने में फायदेमंद साबित होते हैं. केसर को चेहरे पर फेस पैक्स बनाकर लगाया जाए तो इससे चेहरे को ग्लो भी मिलता है और त्वचा बेदाग बनकर चमकने लगती है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से केसर के फेस पैक्स लगाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

निखरी त्वचा के लिए केसर के फेस पैक्स
केसर को चेहरे पर लगाने के यूं तो कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है इसे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाना. एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लेकर उसमें 3 से 4 केसर के छल्ले डालें. जब दूध का रंग बदल जाए तो इसे चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं और 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में 3-4 बार इस तरह केसर को चेहरे पर लगाया जा सकता है. त्वचा पर नजर आ रही झाइयों और गहरे धब्बों को हल्का बनाने में यह नुस्खा असरदार है.

डार्क सर्कल्स पर ऐसे लगाएं
केसर का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. एक चम्मच पानी में 2 केसर के छल्ले भिगोकर रखें और इस पानी को आखों के गहरे काले धब्बों पर लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद आंखें धोकर साफ कर लें. नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं.

केसर और शहद
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद और 3 केसर के छल्ले लें. केसर को शहद में मिलाएं. चेहरे को हल्का गीला करने के बाद इस फेस पैक को लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धोते हुए हाथों को चेहरे पर गोलाई में मलें और फिर यह मिश्रण धोकर छुड़ा लें. हर दूसरे तीसरे दिन में इस फेस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं.

केसर और बादाम
दूध में केसर और बादाम डालकर तो आपने बहुत बार पिया होगा, अब जानिए किस तरह केसर और बादाम का फेस पैक बनाया जाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके एक चुटकी केसर और 4-5 बादाम की जरूरत होगी. कटोरी में पानी लें और बादाम और केसर को एकसाथ भिगोने के लिए रख दें. अगली सुबह बादाम और केसर पीसें. अगर पेस्ट गाढ़ा हो तो इसमें हल्का दूध मिलाया जा सकता है. चेहरे पर इस फेस पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. स्किन निखर जाएगी.

Related Articles

Back to top button