सीतापुर। सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर सीधे जनता को मिल रहा है।सरकार की योजनापरक सुविधाएं गांव के प्रत्येक वर्ग व तबके को प्राप्त हो रहीं हैं।इस बात को धौरहरा लोकसभा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत कहा।उन्होंने अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्र के पिसावा व महोली विकास खंड के दौरे के दौरान योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मुलाकात भी की।
शनिवार को धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने लोकसभा क्षेत्र के महोली विकास खंड के कुसैला व रमुआपुर साथ ही पिसावा कस्बे में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत दौरा किया।इस दौरान सांसद ने सरकार द्वारा योजनापरक योजनाओं जैसे शौचालय,उज्जवला योजना,किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास,कन्या सुमंगला योजना आदि कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मुलाकात कर उनसे उनका कुशल क्षेम भी जाना।इस मौके पर सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि भाजपा की दोनो केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।
अच्छी बात यह है कि योजनाओं का सीधा लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिल रहा है।देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को बहुत जल्द ही विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया जाए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख पिसावां मिथिलेश यादव मंडल अध्यक्ष पिसावा शिव प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान लालू यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, राहुल सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।