अबैध आरा मशीन के संचालक द्वारा गरीब मजदूरों की पिटाई

जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र ईमलो गांव सभा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अबैध आरा मशीन संचालक मालिक ने दुसरे जगह काम कर रहे मजदूरों को मारा और काम करने से मना करते हुए भगा दिया जो आग कि तरह फ़ैल गई और चर्चा विषय बनि हुई है

बताया जाता है कि उक्त आरा मशीन संचालक दबंग मनबढ़ किस्म है आज सुबह 10 बजे मजदूर पर काम करने वाले किसान सनदिप और मनसा आदि लोग प्रमोद बिंद के यहां काम कर रहे थे इसी दौरान अवैध आरा मशीन संचालक बबलू बिंद पहुंच कर काम रहे मजदूरों को गालियां देते हुए मार पीट सुरु कर दिया इतने से पेट नहीं भरा तो मजदूरों को अपने भाइयों के साथ काम करने से मना करते हुए भगा दिया बताया जाता है कि अवैध आधा मशीन संचालक काफी दवा का गुंडागर्दी के बल पर अपने आगे लोगों को ना के बराबर समझौता है वही मजदूरों ने बताया की इस मालिक द्वारा आए दिन मजदूरों को परेशान करता रहता है जो मत दूर उनके यहां काम करने से इनकार कर दिए इसी बात को लेकर अबैध आरा मशीन संचालक नहीं पहुंच कर आने जगह कम कर रहे मजदूरों को लात घूसौ से मनाना शुरू कर दिया जिससे मनसा बिंद को चोटे आई वही काम कर रहे जाफराबाद कस्बा निवासी संदीप हरिजन को जाट सूचक गालियां देते हुए यह कहा कि यहां से काम नहीं करना तुम लोग भाग जाओ मजदूरों द्वारा बताया गया कि अभय संचालक मशीन के संचालक बबलू बिना के भाइयों ने लाल करते हुए कहा कि इस चमार सालों को मार दो गोली जो होगा हम देख लेंगे ऐसी स्थिति को देखते हुए मजदूर में काफी रोज व्याप्त है

प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे अवैध आरा मशीन संचालक के मालिक के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिन में कोई मजदूर किसी के यहां मजदूरी नहीं करने जाएगा इस घटना से गांव में चर्चा के विषय बना हुआ है बताया जाता है कि इस तरीके घटना इस दबंग मलिक के द्वारा कई बार कई मजदूर के साथ कर चुके हैं परंतु गरीब मजदूर इनका सामना करने से कतराते हैं वह भयभीत हैं वही एक बयान में जाफराबाद कस्बा निवासी संदीप ने बताया कि अवैध आरा मशीन संचालक द्वारा धमकी दी गई थी अगर कहीं काम करोगे तो मारकर हाथ पैर तोड़ देंगे सदमे में पड़े मजदूर शासन से मांग किया है कि ऐसे अवैधरा मशीन संचालक के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिन में किसी प्रकार की घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता देखना यह है कि क्या प्रशासन मजदूरों के पक्ष में कहां तक न्यायाधी ला पाती है इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है

Related Articles

Back to top button